बॉलीवुड के अभिनेता अभिषेक बच्चन हिट फिल्मों के पीछे नहीं दौड़ रहे है लेकिन वह हटके फिल्मों के पीछे दौड़ रहे है। आप उनकी हलियाँ फिल्में देखें तो यह इस बात का सबूत है कि अभिषेक बच्चन कुछ हटके कर रहे हैं। और अभिषेक बच्चन जो कर रहे हैं वह वाकई काबिले तारीफ है। वॉ इसलिए कि आज के जमाने में सारे अभिनेता 100 करोड़, 200 करोड़, हजार करोड़ की रेस में लगे हुए है। तब अभिषेक बच्चन यह सोच रहे हैं कि कैसे दर्शकों को अलग तरीके से मनोरंजन दिया जाए।
आज अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस फिल्म का जब फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ था, तब भी उनके लुक के वजह से अभिषेक बच्चन चर्चा में थे। लेकिन आज जब इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है तब तो अभिषेक बच्चन और भी चर्चा में है। उनकी यह जो फिल्म आ रही है 'आई वांट टू टॉक' उसके अंदर ना तो आपको एक्शन देखने को मिलेगी, ना कोई हॉरर कॉमेडी देखने को मिलेगी, ना कोई रोमांस देखने को मिलेगा। यह एक अलग जोनर की फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर से जो मोटा-मोटा आइडिया हमें मिलता है वह यह है कि अभिषेक बच्चन किसी बीमारी से ग्रसित है और उनके पास जिंदगी जीने के लिए काफी कम समय है और उस कम समय में वह अपनी जिंदगी कैसे जिएंगे? अपनी पर्सनल जिंदगी की मुसीबत से कैसे निपटेंगे? वह जानने के लिए तो हमें फिल्म देखनी पड़ेगी।
अभिषेक बच्चन की इस फिल्म के ट्रेलर का जो इनिशियल सीन है जिसमें अभिषेक बच्चन बोलने की कोशिश कर रहे हैं वह एक एक्टर के तौर पर अभिषेक बच्चन की काबिलियत को बयां करता है।
हाल फिलहाल कि आप अभिषेक बच्चन की फिल्में देखें तो उससे आपको पता चलेगा कि उनकी सारी फिल्में हटके रहती है। एजुकेशन सिस्टम के ऊपर आधारित उनकी 2022 की फिल्म 'दसवीं' हो या खेल पर समर्पित उनकी 2023 की फिल्म 'घूमर' हो, लगता है अभिषेक बच्चन ने हटके फिल्में करने का ठान लिया है।
अभिषेक की पहली फिल्म रिफ्यूजी हो या अभी की फिल्म हो अभिषेक बच्चन ने हमेशा कुछ हटके किया है। हां यह सच है कि हटके करने से आपको सफलता मिल भी सकती है या नहीं भी मिल सकती है। लेकिन करोड़ों की कमाई के चक्कर में पड़े बिना लोगों को मनोरंजन देने की सोचने में और हटके फिल्में करने में तो अभिषेक बच्चन सफल ही रहे हैं।
हमारी ओर से अभिषेक बच्चन जी को शुभकामनाएं।
आप को अभिषेक बच्चन की कॉनसी फिल्म सब से ज्यादा पसंद है? हमें कॉमेंट कर के जरूर बताएं!
- दिप्तेश ठाकोर
Tags: Abhishek Bachchan, I want to talk movie, I want to talk trailer review, Abhishek Bachchan movies, Refugee movie, Bollywood, Dasvi movie, Ghoomar movie, Bollywood news, Bollywood hindi website
Tags:
Bollywood