कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित अभिनीत भूल भुलैया 3 फिल्म के सामने इस दिवाली पर रिलीज हुई थी अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ अभिनीत सिंघम अगेन फिल्म। तो तीन दिन में इन दोनों फिल्मों का कैसा हाल हुआ? कौन सी फिल्म ने की ज्यादा कमाई? चलिए जानते हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सिंघम अगेन फिल्म 350 करोड़ के बजट में बनी है। और तीन दिन के इस फिल्म के भारतीय बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 43.50 करोड़ की, दूसरे दिन 42.50 करोड़ की और तीसरे दिन 35.75 करोड़ की कमाई की। यानी कि यह फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई और 3 दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 121.75 करोड़ की कमाई की। और अगर इस कमाई के अंदर इस फिल्म की विदेश में जो कमाई हुई है उसके आंकड़े को भी जोड़ दे तो यह कमाई 187.10 करोड़ है। यानी कि यह फिल्म 190 करोड़ के आसपास पहुंच गई है। यहां फिर से आपको बता दे कि यह आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।
वही भूल भुलैया 3 की बात करें तो यह फिल्म 150 करोड़ के बजट में बनी है। और तीन दिन के इस फिल्म के भारतीय बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 35.5 करोड़ की, दूसरे दिन 37 करोड़ की और तीसरे दिन 33.5 करोड़ की कमाई की। यानी कि यह फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई और 3 दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ की कमाई की। अगर इसके अंदर हम इस फिल्म की विदेश में जो कमाई हुई है उसके आंकड़े को भी जोड़ ले तो यह कमाई 164.20 करोड़ की होती है। यानी कि इस फिल्म की कुल कमाई 170 करोड़ के आसपास पहुंच गई है। यहां फिर से आपको बता दे यह आंकड़े भी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।
तो यहां पर हम देखे तो दोनों ही फिल्म की कमाई में बहुत ही कम अंतर है। दोनों ही फिल्मों की कमाई में सिर्फ 20 करोड़ का अंतर है। और यहां हमें यह भी देखना होगा की सिंघम अगेन से भूल भुलैया 3 का बजट भी कम है। तो यहां पर हम कह सकते हैं कि दोनों ही फिल्मों को दिवाली का जबरदस्त फायदा हुआ है। और दोनों ही फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है।
3 दिन बाद भूलभुलैया 3 के मार्क्स के लिए तो काफी खुशी की बात है क्योंकि उन्होंने जितने रुपए के बजट में फिल्म बनाई थी उतना रुपया तो उन्होंने तीन दिन में रिकवर कर लिया है। सिंघम अगेन को अपने बजट तक पहुंचने में और तीन-चार दिन लग सकते हैं।
अभी हमने आपके सामने सारे आंकड़े विस्तार से रख दिए हैं।अभी आप खुद ही सोच लो कि कौन सी फिल्म ने ज्यादा कमाई की है। हमारे मुताबिक तो दोनों ही फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हां बजट कम होने से हो सकता है भूल भुलैया 3 का प्रॉफिट परसेंटेज ज्यादा हो। पर एक बार बजट रिकवर हो जाता है तो हम दोनों ही फिल्मों को फ्लॉप तो नहीं बोल सकते।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा? आप हमें कमेंट करके अपने विचार जरूर बताएं। और आप यह भी बताएं कि इन दोनों में से कौन सी फिल्म आपको ज्यादा अच्छी लगी?
- दिप्तेश ठाकोर
Tags: Kartik Aaryan, Ajay Devgan, Bhool Bhulaiyaa 3, Singham Again, Singham 3, Box Office, Diwali Release, Hit or Flop, Profit or Loss, Indian Box Office Collection, Worldwide Box office, Bollywood, Bollywood Hindi News, Bollywood Hindi Website, BollyQuick, Diptesh Thakore
Tags:
Bollywood