सिंघम अगेन: ढाई सौ करोड़ की कमाई करने के बाद एक फिल्म फ्लॉप कैसे हो सकती है?

इस दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर हुई थी। जिसमें पहली फिल्म थी अजय देवगन की सिंघम अगेन और दूसरी फिल्म थी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3। भूल भुलैया 3 ने जहां एक हफ्ते में दुनिया भर में 240 करोड़ के आसपास की कमाई की वही सिंघम अगेन ने 260 करोड़ के आसपास की कमाई की। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की ढाई सौ करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करने के बाद भी सिंघम अगेन के लिए हिट होना काफी मुश्किल है। लेकिन क्यों?
तो आपको बता दे कि इसके पीछे का कारण है इस फिल्म का बजट। जी हां सिंघम अगेन फिल्म के अंदर काफी बड़े-बड़े कलाकारों को लिया गया है जैसे कि अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर। फिल्म के अंदर जबर्दस्त ऐक्शन सीक्वेंस है। और एक्टर की फीस में, ऐक्शन सीक्वेंस को फिल्माने में, काफी सारे पैसे खर्च होते हैं। और इसी की वजह से इस फिल्म का मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बजट 350 करोड़ का था। 

तो अभी जो सिंघम अगेन ने कमाई की है वह सिर्फ ढाई सौ करोड़ के आसपास की है। यानी की फिल्म है 350 करोड़ की और फिल्म ने 1 हफ्ते में कमाए हैं सिर्फ ढाई सौ करोड़। यानी कि इस फिल्म को अभी 100 करोड़ का घाटा है। अगर इस फिल्म को फ्लॉप नहीं मगर एवरेज फिल्म भी साबित होना है। तो इस फिल्म को एवरेज साबित होने के लिए, अपने 350 करोड़ के बजट के आसपास की कमाई करनी होगी। और उसके लिए इस फिल्म को अभी 100 करोड़ की जरूरत है। तो अगर सिंघम अगेन आने वाले हफ्ते में 100 करोड़ कमा लेगी, जो की काफी मुश्किल है, पर अगर कमा लेगी तो यह फिल्म एवरेज रहेगी। एवरेज फिल्म वह होती है जो अपने बजट के आसपास की कमाई करती है। 

इस फिल्म को अगर हिट कहलाना है तो कम से कम 450 से 500 करोड़ की कमाई करनी होगी। और उसके लिए सिंघम अगेन को कमाने होंगे और 200 से 250 करोड़। तो यह आंकड़ा भी इस फिल्म के लिए अभी तो काफी मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि अभी इस फिल्म के लिए एक ही हफ्ता है जहां उसको भूल भुलैया 3 से कड़ी टक्कर तो मिल ही रही है। और उसके बाद जो तीसरा हफ्ता होगा वहां पर इस फिल्म को विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से भी टक्कर का सामना करना पड़ेगा। यानी कि अगर इस 7 दिनों में सिंघम अगेन ने 100 करोड़ की कमाई कर दी तो यह फिल्म एवरेज रहेगी, 100 करोड़ से ज्यादा की कर ली तो यह फिल्म हिट रहेगी और अगर 100 करोड़ से कम की कमाई की तो यह फिल्म फ्लॉप रहेगी। एक बाद जोड़ ले यहाँ हम बॉक्स ऑफिस की कमाई की ही बात कर रहे है यहाँ हमने फिल्म को फिल्म के ओटीटी, सेटेलाइट, डिजिटल राइट्स बेचने से जो कमाई होगी उसकी बात नहीं की है। अभी देखते हैं आने वाले समय में इस फिल्म का क्या होता है। 

लेकिन अगर ढाई सौ करोड़ की कमाई करने के बाद भी अगर एक फिल्म हिट नहीं कहलाती है तो यह सोचने वाली बात है। मेकर्स को सोचना पड़ेगा कि उनको कौन से प्रोजेक्ट में ज्यादा पैसे लगाने हैं, किस में नहीं लगाने हैं, कहां पर उनको कॉस्ट कटिंग  करना है। बड़े बजट वाली फिल्म लाओ, बड़े बजट वाली फिल्म चलती भी है, लेकिन आप सोचो कि कौन से प्रोजेक्ट में कौन सी स्टोरी पर आपको बड़ा बजट लगाना चाहिए। 

आपको बता दे की सिंघम अगेन के सामने रिलीज हुई कम बजट में बनी भूल भुलैया 3 फिल्म जो कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ डेढ़ सौ करोड़ के बजट में बनी थी उसने ढाई सौ करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है तो इस फिल्म को अब हम हिट कह सकते हैं। क्योंकि इन्होंने जितना पैसा लगाया था उससे 100 करोड़ ज्यादा कमा लिया। यहां पर हमें भूषण कुमार की तारीफ करनी होगी। तो यहां आप देख ही सकते हैं कि कम बजट के अंदर भी आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो तो फिर ज्यादा बजट का मकसद क्या है। हां अगर कहानी वैसी है और उसके हिसाब से ज्यादा बजट लगता है तो हम समझ सकते हैं। लेकिन सिर्फ स्टार कास्ट से ही बजट बढ़ जाना वह तो मेकर्स के लिए सोचने वाली बात है। 

यहां हमारा इरादा किसी भी फिल्म के बारे में किसी भी मेकर्स के बारे में गलत बताने का नहीं है। और हम यह भी नहीं मानते हैं कि बॉक्स ऑफिस के कमाई से ही कोई फिल्म हिट कहलाती है फिल्म के हिट कहे जाने के कई सारे और भी पयमाने होते है। और हम तो यही मानते हैं की अगर कोई फिल्म दर्शकों को पसंद आ गई और वह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं भी करती है, फिर भी दर्शकों के लिए तो, मेकर्स के लिए तो, वह फिल्म हिट है। पर बजट पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि प्रोड्यूसर को अगली बार फिल्म बनाने का ख्याल तब आएगा जब उनको पिछली फिल्म से कुछ प्रॉफिट हुआ हुआ होगा। 

आप मेरी बात से सहमत हो या नहीं? फिल्मों के बढ़ते हुए बजट पर आपका क्या ख्याल है मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।

- दिप्तेश ठाकोर

Tags: Singham Again, Singham 3, Bhool Bhulaiyaa 3, Box Office, 1 week collection, Bollywood movie budget, Bollywood movie hit vs flop, Bollywood big budget movie, Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3, Bhushan Kumar, Kartik Aaryan, Ajay Devgan, Deepika Padukone, Ranveer Singh, Kareena Kapoor, bollywood news website, bollywood hindi website
Previous Post Next Post