2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मो की बात करें तो 10 वे नंबर पर 110 करोड़ के साथ 'आर्टिकल 370' है, 9 वे नंबर पर 115 करोड़ के साथ 'बेड न्यूज' है, 8 वे नंबर पर 132 करोड़ के साथ 'मुंज्या' है, 7 वे नंबर पर 133 करोड़ के साथ के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' है, 6 नंबर पर 157 करोड़ के साथ 'क्रू' है, 5 नंबर पर 211 करोड़ के साथ 'शैतान' है, 4 नंबर पर 344 करोड़ के साथ 'फाइटर' है, 3 नंबर पर 389 करोड़ के साथ सिंघम अगेन है, 2 नंबर पर 417 करोड़ के साथ है साथ 'भूल भुलैया 3' है, 1 ले नंबर पर 874 करोड़ के साथ 'स्त्री 2' है. इस लिस्ट में पुष्पा 2 नहीं है क्योंकि वह तेलुगु फिल्म है और यहाँ बात सिर्फ बॉलीवुड फिल्मो की हो रही है।