तारक मेहता की पुरानी सोनू यानी की झील मेहता की शादी हो गई है। उन्होंने 28 दिसंबर को आदित्य दुबे से शादी कर ली है। शादी में लाल रंग के जोड़े में झील महता काफी खुबसूरत लग रही थी। आपको बता दें कि झील मेहता ने 2008 में तारक मेहता मे काम करना शुरू किया था और उन्होंने अपनी पढाई के चलते 2012 में तारक मेहता ने छोड़ दिया था।