राश्मिका को मिली सलमान की दूसरी फिल्म, एटली होंगे डीरेक्टर? क्या है फिल्म का नाम?

बॉलीवुड की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को मानो लॉटरी लग गई है। उनको सलमान खान के साथ अब एक नहीं दो-दो फिल्में करने को मिलेगी। रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ "सिकंदर" फिल्म में तो काम कर ही रही हैं, लेकिन अब वह सलमान खान के साथ उनकी दूसरी फिल्म "A6" में भी नजर आएगी। इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं जवान फिल्म से मशहूर हुए डायरेक्टर अटली।
Previous Post Next Post