2008 की इमरान हाशमी की जन्नत फिल्म की एक्टर्स सोनल चौहान की बहन हिमानी चौहान ने कल शादी कर ली है। सोनल चौहान ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर इस की तस्वीरें साझा की है। हिमानी चौहान ने इनवेस्टमेंट बेंकर स्वप्निल अग्रवाल से शादी की है। आपको बात दे की हिमानी चौहान जिओ स्टूडियो में क्रिएटिव डीरेक्टर है। बोलिक्विक की और इस कपल को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।